जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU नगर में आवारा पशुओं का आतंक जारी, शहर की गलियों में भी घूमते रहते हैं आवारा व लावारिस जानवर

नगर पालिका पर आरोप है कि वह केवल जीटी रोड पर कभी-कभार ही (यदाकदा) पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाकर अपनी पीठ थपथपा लेती है।
 

DDU नगर में सड़कों पर बैठे रहते हैं आवारा पशु

जाम और दुर्घटनाओं से नहीं मिल रही मुक्ति

नगर में छुट्टा पशुओं से परेशान नागरिक

नगर पालिका से गो आश्रय स्थल भेजने की मांग

'धान का कटोरा' चंदौली जिले का मुख्य नगरीय क्षेत्र, पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) इन दिनों छुट्टा पशुओं के आतंक से जूझ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों और गलियों में दो हजार से ज्यादा छुट्टा पशु हर रोज घूम रहे हैं। स्थिति इतनी विकट है कि ये पशु न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, बल्कि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति पर हमला भी कर देते हैं।

जीटी रोड पर बेहाल यातायात

पीडीडीयू नगर जिले का एकमात्र प्रमुख नगर है, जहां पूरे जिले के लोग खरीदारी के लिए आते हैं, और यह वाराणसी जाने का मुख्य रास्ता भी है। इस कारण जीटी रोड पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। इन व्यस्त सड़कों पर भी छुट्टा पशु बैठे रहते हैं, जिससे अक्सर जाम लगता है। एलबीएस कटरा, स्टेशन गेट, और नई सट्टी के समीप जीटी रोड पर इन पशुओं की भरमार होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है। इन पशुओं की भाग-दौड़ से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

प्रशासनिक लापरवाही और 'तीसरी आंख' की अनदेखी

नगर पालिका पर आरोप है कि वह केवल जीटी रोड पर कभी-कभार ही (यदाकदा) पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाकर अपनी पीठ थपथपा लेती है। हकीकत यह है कि इन समस्याओं की ओर न तो नगर पालिका के कर्मचारियों और न ही किसी अधिकारी का ध्यान जाता है। जिले के डीएम के आदेश के बावजूद, इन छुट्टा पशुओं को गौ आश्रय केंद्रों में रखने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

गलियों में गंदगी और चोटिल होते लोग

मुख्य सड़कों के अलावा, नगर के वार्डों जैसे रविनगर, कैलाशपुरी, अलीनगर, चंदासी और सुभाष नगर में भी छुट्टा पशुओं की भरमार है। इन गलियों में पशुओं के घूमने और गोबर करने के चलते लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

रोजश, आलोक, सौरभ, बलबीर जैसे नगर के नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका इन छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय केंद्र भिजवाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

चेयरमैन ने दिया आश्वासन

इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिर से अभियान चलाकर गलियों में घूम रहे पशुओं को पकड़ा जाएगा और उन्हें आश्रय स्थल भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे अपने पालतू गोवंशों को सड़कों या गलियों में खुला न छोड़े।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*