जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजय सोनकर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में 66 पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, कृमि नाशक, किलनी, कैल्शियम और विटामिन की दवाएं दी गई।
 

पशुपालन विभाग ने की पहल

गोवंश के दूध गोबर और मूत्र के बारे में दी जानकारी

ऐसे आयोजनों से होगा लाभ 
 

चन्दौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा धपरी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया। वहीं गोवंश के दूध गोबर और मूत्र के महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को जानकारियां दी गई।

 Pashu Arogya Mela
बता दें कि धपरी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन पशुपालन विभाग नियमताबाद ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर वाई के यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजय सोनकर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में 66 पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, कृमि नाशक, किलनी, कैल्शियम और विटामिन की दवाएं दी गई। ब्लॉक प्रभारी डॉ वाई के यादव ने कहा कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए चारे के साथ पौष्टिक तत्व भी खिलाएं विभिन्न रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर पशु डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है। गोवंश के दूध गोबर और मूत्र के महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को जानकारियां दी।


 इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजय सोनकर,डॉक्टर राम अवध यादव, मोहम्मद सलीम, आशा, नरेंद्र बिंद, लक्ष्मीना,नरेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*