लोगों ने नगर पालिका को चेतावनी देते हुए लगाया पोस्टर, यहां कूड़ा फेंकना मना है
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
एक ओर जहां सरकार व प्रशासन कोरोना काल में स्वच्छता की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ पीडीडीयू नगर में जगह-जगह जमा हुए कूड़े के अंबार से लोग आजिज आ चुके हैं।
ताजा मामला नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 24 लाठ नंबर 1 का है। जहां कूड़ा न उठाये जाने से आजिज आकर मुहल्ले के लोगों ने बैरिकेडिंग कर उक्त स्थान पर कूड़ा फेकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जाता है कि पालिका कर्मियों की लापरवाही के चलते सड़क के किनारे कूड़े का अंबार कई दिनों तक लगा रह जाता था। जिससे बदबू तो आती ही थी बल्कि संक्रमण का खतरा भी बना रहता था।उक्त स्थान पर कूड़े का अंबार इतना ज्यादा होता था कि जेसीबी से कूड़ा उठाने में आधे सड़क पर करीब एक से डेढ़ फीट तक गड्ढा हो चुका है। जो रात के अंधेरे में दुर्घटना का कारण भी बन रहता था। कई बार शिकायत के बावजूद जब पालिकाकर्मी द्वारा नजर अंदाज करते रहे तो आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने उक्त स्थान को बास बल्ली से बैरिकेट कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर वार्ड के सभासद बृजेश गुप्ता ने बताया की ये सब सफाई निरीक्षक संदीप कुमार की लापरवाही से हो रहा। जो कभी निरीक्षण करने नहीं जाते और कर्मचारी उनके इसी लापरवाही की वजह से बेलगाम हो गए हैं। जिसका खामियाजा जनता मे आक्रोश के रूप में दिख रहा है।
इस बाबत नगर पालिका परिषद चेयरमैन संतोष खरवार जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।सर्व प्रथम नगर के कूड़े को इकट्ठा करने के लिए पालिका दूसरी जगह तलाश रही है। तत्पश्चात पालिका के अधिकारियों की बैठक करा कर सफाई निरीक्षक की जो शिकायत मिल रही है उस पर भी गंभीरता से विचार करते हुए अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।सफाई निरीक्षक व जमेदार वार्ड में घूमकर कूड़े का निस्तारण व जमा हुए कुड़े को हटाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






