ब्लेड से पॉकेट काटकर 97 हजार उड़ाए, उचक्कों के आगे बेबस पुलिस

CO साहब आपके क्षेत्र में उचक्के है बेलगाम
ब्लेड काट कर ट्रांसपोर्ट वर्कर उड़ाए 97 हजार
टोटो से जमा करने के लिए जा रहे थे यूनियन बैंक
चन्दौली जिले के जलीलपुर चौकी क्षेत्र के पड़ाव पीडीडीयू नगर मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर ई-रिक्शा वाहन सवार एक व्यक्ति का उचक्कों की ओर से पॉकेट कटने का मामला प्रकाश में आया है। जब राधेश्याम टोटो में बैठ थे तो पता चला कि उसकी पैंट के पॉकेट से ब्लेड काट कर 97 हजार निकाल लिए। पीड़ित चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

आपको बता दें कि मुगलसराय शहर में उचक्के की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।बेलगाम हो चुके उचक्के को पकडने में पूरी तरह से मुगलसराय कोतवाली पुलिस नाकाम दिख रही है। जलीलपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडेय पुत्र भुनेश्वर पांडेय डाँडी स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करते है। शुक्रवार की दोपहर पड़ाव चौराहे से ई-रिक्शा में बैठकर डाँडी स्थित यूनियन बैंक में 97000 रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे कुछ उचक्कों पॉकेट काटकर पैसे निकाल कर भाग गए। पीड़ित जब बैंक के पास पहुँचा तो देखा कि पैंट का जेब कटा हुआ था और पैसे गायब देख भौंचक हो गया। पीड़ित जलीलपुर चौकी पर जाकर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी। पड़ाव चौराहे पर चोरी उचक्कागिरी की घटनाओं को लगाम लगाने और लोगो की सुरक्षा की निगरानी के लिए
पुलिस अधीक्षक की ओर से पड़ाव चौराहे पर बने पुलिस बूथ पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चारो तरफ वर्षो पूर्व सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके और पुलिस को किसी भी घटना का खुलासा करने के लिए मदद मिल सके। परंतु पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्सलेन सड़क की जद में आने से कार्यदायी संस्था की ओर से पिछले वर्ष नवम्बर महीने में पुलिस बूथ को तोड़कर हटा दिया गया। जिससे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी हट गया। चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बूथ का निर्माण कार्य पूर्ण न होने से सीसीटीवी कैमरा नही लग पा रहा है। जिससे आए दिन क्राइम होने पर अपराधी बचकर निकल जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगने से लोगों को काफी फायदा मिलता था यदि कोई अपराध होता है, तो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो जाता है। जिससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है। जल्द से जल्द का निर्माण करा कर चौराहे पर पूर्व की भांति सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए ताकि हो रहे अपराध में नियंत्रण लग सके।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी के द्वारा सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सटीक जानकारी के लिए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*