डीजे पर झंडा लेकर लगा रहा था जय श्री राम का नारा, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है पिंटू
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से हुआ घायल
अस्पताल में चल रहा है इलाज
इलाके में लटके हैं बिजली के तार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट से छठ पूजा कर वापस लौटते समय चौराहे से चंद कदम दूर डीजे पर झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगा रहा युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी पिंटू गुप्ता 23 वर्ष अपने ननिहाल जीवनपुर से मां के छठ पूजा में शरीक होने कैली गंगा घाट आया हुआ था। इस दौरान डीजे भी किया गया था। छठ पूजा कर शुक्रवार की अल सुबह परिवार के सभी सदस्य डीजे वाले पिकअप पर लगभग 15 लोग सवार हो गए थे। वही पिंटू गुप्ता डीजे के ऊपर भगवा झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहा था। कैली चौराहा से चंद कदम दूर पहुंचा ही था कि लटक रहे हाई टेंशन तार का करंट लोहे के राड में आया और झंडा करंट की चपेट में आ गया। जिससे पिंटू गुप्ता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीवनपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। संयोग अच्छा रहा की तत्काल जमीन पर गिरने से पिकअप पर सवार अन्य लोग बाल बाल बच गए। नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। जबकि कैली गंगा घाट पर बड़े तादाद में लोग छठ पूजा में शामिल होने आते हैं ।
यहां ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से सुरक्षा व एंबुलेंस की मांग किया। लेकिन शायद इनको बड़ी घटना का ही इंतजार है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही यह है कि जगह-जगह लटकते तार मुख्य मार्ग पर हमेशा दुर्घटना का शबब बने रहते हैं। जिसको बदलने की कवायत विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*