जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मानसनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को रिस्पेक्ट ग्रीनरी कार्यक्रम के तहत वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।
 

 छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मानसनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को रिस्पेक्ट ग्रीनरी कार्यक्रम के तहत वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पौधारोपण किया। 

इस दौरान प्रत्येक बच्चों और शिक्षकों ने एक-एक पौधे लगाने का संकल्प दोहराया। इसके पूर्व हुई गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के महत्व का बखान किया। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य केके भारती ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना आवश्यक है। कहा कि वृक्षों की अत्यधिक कटाई के कारण पर्यावरण प्रभावित हो रही है। इसके पूर्व कार्यक्रम संयोजक जूही राय ने प्रत्येक विद्यार्थी एवं प्रत्येक शिक्षक से एक पौधे को लगाने का अभियान चलवाया। वहीं छात्र छात्राओं ने हरित कार्यक्रम पर गीत प्रस्तुत किए। गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया।

 इस मौके पर आरएस गोंड, शालिनी, इंदू, सतीशचंद्र आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद मीडिया प्रभारी चारू भारद्वाज ने दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*