कौन बताएगा वन विभाग के पौधे लगाने का प्लान, कब पूरा होगा 5 हजार पौधे लगाने का काम

पड़ाव से गोधना सिक्स लेन के लिए काटे गए थे 500 पेड़
विभाग ने दिया है 5 हजार पौधे लगाने के लिए पैसा
1.10 करोड़ खर्च करके लगाए जाएंगे पेड़ पौधे
चंदौली जिले में मुगलसराय पड़ाव होते हुए गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन के लिए करीब 500 पेड़ काट दिए गए हैं। इनमें 300 से ज्यादा पेड़ पीपल और नीम के पेड़ थे। इसके बाद काटे गए पेड़ों के स्थान पर वन विभाग को दस गुना अर्थात् पांच हजार पौधे लगाने का काम सौंपा गया है। लेकिन विभाग पैसे लेकर खामोश बैठा है और एक भी पेड़ नहीं लगाया है।

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी की ओर से वन निगम की पेड़ों को काटने और नए पौधे लगाने के लिए करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक पौधे लगाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए डीएम ने वन निगम को निर्देश दिया है। वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से तीन पत्र भेजे गए हैं। करीब 15 किलोमीटर तक बन रहे सिक्स लेन के लिए पुराने जीटी रोड के किनारे लगभग 300 पेड़ काट दिए गए हैं। योजना के अनुसार काटे गए इन पेड़ों के स्थान पर दस गुना ज्यादा पौधे लगाए जाने हैं। इन पौधों को लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से एक करोड़ 10 लाख रुपये वन विभाग को दे दिए गए हैं।
वहीं डीएम निखिल टीकराम फंडे भी पिछले दिनों हुई बैठक में पौधे लगाने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद अब तक वन निगम ने पौधे लगाने का कार्य आरंभ नहीं किया है जबकि पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। पौधे लगने के बाद तैयार होने में भी समय लगेगा।
इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने सिक्स लेन के किनारे पौधे लगाने के लिए वन विभाग की धन देने के साथ तीन बार पत्र भी लिखा जा चुका है। इसके अलावा डीएम की भी इसकी जानकारी दे दी गई है। उम्मीद है कि शीघ्र पौधे लगाने आरंभकर दिए जाएंगे। हो रही देरी पर उनसे जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*