मुगलसराय विधानसभा में दुर्व्यवस्था के बीच घरौनी का वितरण, कार्यक्रम में खराब हो गया जनरेटर

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण
जनरेटर खराब होते ही विधायक को देखते रह गए BDO
जानिए गुस्से में क्या बोले एसडीएम
चन्दौली जिले में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिलेभर में घरौनी का वितरण किया गया। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व एसडीएम आलोक कुमार नियमताबाद ब्लाक परिसर में पांच गांवों के 200 ग्रामीणों को खुद घरौनी प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामना दी। लेकिन इसी दौरान कार्यक्रम में जनरेटर बंद हो गया। उस दौरान एसडीएम आलोक कुमार का रिएक्शन देखने लायक था।

आपको बता दें कि शासन के निर्देश के क्रम में पीडीडीयू नगर तहसील अतंर्गत पांच ग्राम पंचायतों जफरपुरवा, धरना, सिंघीताली, महेवां और बौरी के 200 लाभार्थियों नियामताबाद ब्लाक में बुलाकर घरौनी सौंपी गयी। मौजूद लोगों ने मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी सुना।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा लाभार्थियों को फूल माला से स्वागत कर घरौनियों का वितरण किया गया।इसी तरह के कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर भी करते हुए तहसील क्षेत्र में कुल 1171 लाभार्थियों को घरौनी सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जमीन का मालिकाना हक मिलना ग्रामीण जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। यह गांव में लोगों के जीवन में बदलाव लाने में कामयाब साबित होगी। विवाद की स्थिति खत्म हो सकेगी, एकता का भाव सृजित होगा। लोग अपनी जमीन पर लोन लेकर व्यवसाय आगे बढ़ा सकेंगे। आय बढ़ने से उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा।
एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि घरौनी के जरिए ग्रामीणों को अपनी भूमि का मालिकाना हक मिल सकेगा। ग्रामीण अपनी भूमि पर ऋण लेकर कोई भी व्यवसाय कर सकेंगे। कहा कि घरौनी के जरिए जमीन संबंधी छोटे-छोटे विवादों से भी निजात मिलेगी, लोग सुखमयी जीवन यापन कर सकेंगे। बैंकिंग सेवाओं का मजबूती से लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों की अपनी संपत्ति का एक मुख्य डाटा और रिकॉर्ड उनके पास रहेगा। विवाद की स्थिति नहीं रहेगी और आपसी भाईचारे का भाव होगा।
सूत्रों की माने तो पूरे तामझाम के साथ चल रहे कार्यक्रम के दौरान उस समय स्थिति असहज हो गई, जब कुछ मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया। वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी के मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में भी व्यवधान आया। इससे मौके पर जुटे लोग इससे कुछ देर के लिए वंचित रहे। अचानक जनरेटर में गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे उपस्थित लोग असहज हो गए। हालांकि, कुछ ही समय में स्थिति सामान्य हुई और कार्यक्रम फिर से सुचारु रूप से चलने लगा। इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार नाराज हो गए।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, रूबेन शर्मा, ज्वाइंट खण्ड विकास अधिकारी शरदचन्द शुक्ला,आईएसबी, धर्मेन्द्र सिंह,सहायक विकास अधिकारी(पंचाचत) व राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक व लेखपालगण तथा उक्त ग्रामों व आस-पास के ग्रामों के सम्मानित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*