जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव का गाना नहीं बजाया हो हुयी मारपीट, बवाल में आधा दर्जन लोग हैं घायल

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी के बहादुरपुर गांव में होली खेलने और डीजे पर गाना बजाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच गाली गलौज शुरु हुआ था।
 

होली के दिन की घटना के बाद दहशत

जलीलपुर चौकी के बहादुरपुर गांव में मारपीट

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हो रही है कार्रवाई

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी के बहादुरपुर गांव में होली खेलने और डीजे पर गाना बजाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच गाली गलौज शुरु हुआ था। विवाद लाठी और डंडे से मारपीट तक पहुंच गया, जिससे कुछ लोगों के घायल होने की खबर आयी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी।

होली पर भोजपुरी गाना और धार्मिक गाना बजा कर लोग मनोरंजन कर रहे थे। कुछ ऐसा ही जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बाबा चाय वाले के पास पटेल बस्ती के कुछ लड़के डीजे में गाना लगा कर डांस कर रहे थे। तभी यादव मोहल्ले से कुछ लड़के उधर से गुजर रहे थे। उन लड़कों ने अखिलेश यादव का गाना लगाने को कहा, उन लड़कों ने कहा कि जो बज रहा है यही बजेगा। बस इतने में यादव बस्ती के एक लड़के ने गाली देना शुरू कर दिया। इसी बात पर बात बढ़ गई। दोनों पक्षों से गाली गलौज के बाद हाथापाई शुरू हो गयी। आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को छुड़ा कर वापस भेज दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। यादव बस्ती के लड़कों ने एक झुंड बना कर हाथ में ठंडा लेकर दोबारा पहुंचे वहां डांस कर रहे लोगों पर डंडा बरसाना शुरु कर दिया।

 police action

 इतना देख पटेल बस्ती के लोगों ने भी छत से ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिसमें कईं लोगों को चोटें आयीं। वहीं राम बाबू पटेल ने बताया कि गाना बदले को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों का सिर फटा है।

सूत्रों की मानें तो सपा गाने को लेकर विवाद हुआ है। पटेल लोग इसका विरोध करने लगे इसके बाद लाठी डंडा चलने लगा। वहीं मंगलवार की सुबह यादव बस्ती के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से गाय की खली लेकर जा रहे थे, जैसे ही पटेल लोगों ने देखा उन पर हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची जलीलपुर चौकी प्रभारी पहुंच कर जांच की।

 police action

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले में आधा दर्जन लोगों का सिर फटा है, जिनको निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की तफ्शीश कर रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*