जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस के सिपाही ने लौटाया डिलीवरी बॉय का खोया हुआ बैग

कुछ घंटे बीत जाने के बाद डिलीवरी ब्वाय अपनी मोटरसाइकिल लेकर चौकी पहुंचा। उसने बताया कि मैं देवारूण राय मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर का निवासी हूं।
 

ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी

भरे बैंग को किया सुपुर्द

परेशान व्यक्ति बैग पाकर चंदौली पुलिस को किया सलाम

चन्दौली जिले में डिलेवरी ब्वाय के गुम हुए कीमती सामान भरे बैग को लौटाकर शिवाला चौकी के सिपाही ने गुरुवार को ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता की मिशाल कायम की। वही परेशान व्यक्ति ने बैंग मिलने पर राहत की सास ली, फिर चंदौली पुलिस को ईमानदारी का सलाम किया, जिसके बाद इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही।

आपको बता दें कि अक्सर विवादों और वसूली को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पुलिस ने गुरुवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत शिवाला चौकी पर तैनात कांस्टेबल मोहम्मद सलाम गुरूवार की  दोपहर में थाने से मोटरसाइकिल लेकर ड्यूटी करने चौकी पर जा रहे थे, जैसे ही शकूराबाद गांव के पास ही पहुंचे थे कि बीच रास्ते में उन्हें एक बैग दिखाई दिया। वे तुरंत बाइक रोककर बैग के करीब पहुंचे तो देखा कि किसी डिलीवरी ब्वाय का बैग गिर पड़ा है। पांच मिनट तक बैग के पास खड़े रहे, लेकिन जब देखा कि बैग को लेने कोई नहीं आया तो उस बैग को लेकर शिवाला चौकी ले गए। फिर आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया कि अगर कोई व्यक्ति बैंग ढूंढते दिखाई दे तो उसे चौकी पर भेज दीजिएगा।

Police costable
कुछ घंटे बीत जाने के बाद डिलीवरी ब्वाय अपनी मोटरसाइकिल लेकर चौकी पहुंचा। उसने बताया कि मैं देवारूण राय मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर का निवासी हूं। दोपहर के समय महमूदपुर से मवई कला, शकूराबाद होते हुए मलोखर की तरफ जा रहे थे, जल्दबाजी में मोटरसाइकिल से फ्लिपकार्ट का बैंग सामान सहित रास्ते में कहीं गिर गया था, इसके बाद कई जगह खोज लेकिन नहीं मिला। इस बैग में लगभग ₹22000 का सामान था। फिर जैसे ही शकूराबाद गांव में प्रवेश किया तो ग्रामीणों ने बताया कि  शिवाला चौकी पर बैग आपका सुरक्षित है। चौकी पर जाकर समान का परिचय देकर ले सकते हैं। इतना सुनते ही परेशान व्यक्ति राहत की सांस ली। जैसे ही पुलिस के हाथों से फ्लिपकार्ट का बैंग अपने पास लिया तो कांस्टेबल सहित चंदौली पुलिस को ईमानदारी का सलाम किया।


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोपहर के समय शिवाला चौकी के अंतर्गत एक व्यक्ति का बैग रास्ते में पड़ा हुआ था। ड्यूटी के दौरान मोहम्मद सलाम बैग देखा तो चौकी ले आए। फिर कुछ घंटे बाद फ्लिपकार्ट के देवारूण राय को सुपुर्द कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*