पुलिस की सुविधाओं का होगा प्रचार प्रसार, नुक्कड़ नाटक की टीम करेगी लोगों को जागरूक
पुलिस की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक
27 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक होगा प्रचार
आपातकालीन सेवाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी
चंदौली जिले में पुलिस की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को पुलिस महानिदेशक यूपी 112 के निर्देशन के बाद यूपी-112 के प्रचार प्रसार हेतु पहल की जा रही है, जिससे यूपी-112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे- पुलिस, फायर सर्विस , मेडिकल सर्विस, महिला पीआरवी, नाइट स्कार्ट एवं सवेरा योजना से आम जनमानस को जागरुक किया जा सके।
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरुकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में दिनांक 27 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चन्दौली पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरुक किया जाएगा ।
दिनांक 27 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक कुल 09 दिवस में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के कुल 27 स्थानों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया जायेगा। जिससे डायल 112 के प्रति लोगों में विश्वास की भावना जागृत हो सके तथा डायल यूपी-112 का सही समय पर प्रयोग कर डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से किसी भी समय सभी व्यक्तियों चाहे वह वारिष्ट नागरिक हो, दिव्यांग हो या महिला हो सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सके और उनको पूर्ण रूप से सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान किया जा सकें ।
नुक्कड़ नाटक आयोजन के क्रम में थाना मुगलसराय, चन्दौली के अन्तर्गत पडाव चौराहे से नुक्कड़ नाटक का शुभारम्भ डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में किया गया ।
नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाली टीम में नुक्कड़ नाटक टीम की व्यवस्थापक सुश्री प्रियंका सिंह के साथ 112 के प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव की ड्यूटी लगायी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*