नगरपालिका के ठेंगे पर है स्वच्छता अभियान, पिंक शौचालयों का भी हाल बुरा
पार्कों के शौचालय के दरवाजे टूटे
हर तरफ गंदगी और कूड़ा करकट की भरमार
उचित रखरखाव का अभाव में बदहाल हैं शौचालय
कस्बे के पिंक शौचालयों का भी हाल बुरा
चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर के पार्कों में बनाए गए शौचालय बदहाल हो गए हैं। कहीं दरवाजे टूटे हैं तो कहीं सफाई के अभाव में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालयों का भी हाल बेहाल है। नगरपालिका उनकी बदहाली से बेफिक्र व खामोश है।
आपको बता दें कि ऐसे में पार्क में टहलने वाले लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा। नगर में जीटी रोड के किनारे लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष पार्क में लोगों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक स्नान घर और दो शौचालय बने हैं। यहां के दोनों शौचालयों से दरवाजे टूट गए हैं। सुभाष पार्क के शौचालय में गंदगी का ढेर लगा है। यहां रोज 400 से ज्यादा लोग टहलने आते हैं। ऐसे में शौचालय बदहाल होने से लोगों को परेशानी होती है।
पिंक शौचालय पर लटका है ताला
मुगलसराय के काली महाल-नई सट्टी रोड पर नगर पालिका ने वर्ष 2019 में पांच लाख 80 हजार रुपये की लागत से पिंक शौचालय बनाया था। इस शौचालय पर ताला लटका रहता है, जिससे महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता।
इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि पार्कों में बने शौचालयों को जल्द दुरूस्त कराया जाएगा। साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराई जाएगी। साथ ही पिंक शौचालयों को भी ठीक कराया जाएगा, ताकि लोगों को उसका लाभ मिले।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*