जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

20 गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर ध्यान दीजिए विधायक जी, यहां हैं 200 से ज्यादा हादसों को दावत देने वाले गड्ढे

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार की गई लेकिन आज तक इस नहर के मार्ग को नहीं बनवाया जा सका हैं।
 

व्यास नगर स्टेशन से रजवाड़ा नहर और सिंघीताली बाईपास मार्ग खस्ताहाल

असुरक्षित सड़कें बढ़ा रहीं हादसों का कारण

आए दिन लोग हो रहे हादसे का शिकार

चंदौली जिले के दुलहीपुर के व्यास नगर स्टेशन से रजवाड़ा नहर और सिंघीताली बाईपास को जाने वाली कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। 20 से ज्यादा गावों को जोड़ने वाले मार्ग 200 से ज्यादा गड्ढे हैं। सड़क खस्ताहाल होने के कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार होते हैं। क्षेत्र के लोग गई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।

आपको बता दें कि क्षेत्र के बगही, रसूलपुर, करवत, दुलहीपुर, मुहम्मद पुर, चंधासी, साहुपूरी, भूजहुंवा, सैदपुरा, खुटहा, मन्नापुर, गोरैया, नाथूपुर, कबीरपुर, व्यासपुर, फत्तेपुर, चांदीतारा, नीबूपुर, परोरवां, खजूरगांव, कमलापुर, मन्नापुर, बिजली विभाग कालोनी, एनडीआरएफ, रेलवे कॉलोनी से बाइपास जाने वाला मुख्य मार्ग हैं, जिससे आमजन लोगों का निरंतर आवागमन होता रहता है। इस मार्ग पर राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। मार्ग पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार की गई लेकिन आज तक इस नहर के मार्ग को नहीं बनवाया जा सका हैं। ठंड के मौसम में कोहरे के चलते बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले नौशाद अहमद, सूनील यादव देवता, विनोद पटेल, प्रदीप मौर्या, विशाल यादव, कृपा शंकर यादव, अवधेश कुमार, देवानंद भारती, किशन यादव, आदि लोगों ने जिलाधिकारी से इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि इस सड़क के खराब होने की जानकारी नहीं थी। जल्द ही इसे योजना में शामिल कर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*