छठ के बाद महानगरों की ओर लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत, इन स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें
ट्रेनों में बढ़ी भीड़ देख रेलवे का फैसला
दानापुर-पुणे और मुजफ्फरपुर-बंगलुरू के लिए भी चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें
11 नवंबर से शुरू होंगी विशेष सेवाएं
पूर्वांचल और बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होने के बाद अब कामगार और यात्री बड़ी संख्या में महानगरों की ओर वापस लौट रहे हैं। इस कारण अप की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ बढ़ गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव के कारण भी कई कामगार अपने घरों पर रुके थे, और अब वे 11 नवंबर के बाद वापसी करेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने बांद्रा, अहमदाबाद, एर्णाकुलम और बंगलूरू जैसे प्रमुख शहरों के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है, जो पं. दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन से होकर गुजरेंगी:--
1. बरौनी-बांद्रा स्पेशल (05265): यह ट्रेन 11 नवंबर को बरौनी से दोपहर 12 बजे खुलेगी। यह मोकामा, पटना, दानापुर, बक्सर होते हुए शाम 18:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह छिवकी, सतना, कटनी और भूसावल होते हुए अगले दिन सुबह 05:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
2. बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस (05267): यह ट्रेन 12 नवंबर को भी बरौनी से दोपहर 12 बजे खुलकर उसी शाम 18:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी।
3. मुजफ्फरपुर-बंगलूरू स्पेशल (05545): यह ट्रेन 11 और 12 नवंबर को रात 21:15 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी। यह हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर होते हुए देर रात 02:54 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यह तीसरे दिन रात 23:50 बजे बंगलूरू पहुंचेगी।
4. दानापुर-पुणे स्पेशल (03287): यह स्पेशल ट्रेन 11 और 12 नवंबर को दानापुर से रात 23:45 बजे खुलकर भोर में 03:05 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी।
5. अहमदाबाद स्पेशल (05262): वापसी में, यह स्पेशल ट्रेन 13 और 14 नवंबर को अहमदाबाद से सुबह 9 बजे खुलेगी, और अगले दिन शाम 15:15 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी।
इन विशेष ट्रेनों के चलने से यात्रियों को महानगरों तक पहुंचने में आसानी होगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






