चंदौली जिले में परेशान कर रही है बिजली, तार टूटने से कई गांवों की बिजली रही ठप
33 हजार वोल्ट का तार टूटने से बढ़ी परेशानी
56 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
रात भर गर्मी से परेशान रहे लोग
चंदौली जिले के नियामताबाद इलाके के बिलारीडीह गांव के सिवान में रात 10 बजे 33 हजार वोल्ट का तार टूट गया। इससे बिलारीडीह और बरहुली उपकेंद्र से जुड़े 56 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आठ घंटे बाद शुक्रवार को सुबह छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से रात भर लोग सो नहीं सके।
बताते चले कि बिलारीडीह और बरहुली उपकेंद्र से रात दस बजे बिजली गुल हो गई। आपूर्ति ठप होते ही ग्रामीण अधिकारियों को फोन करने लगे। वहीं, बिजली के जेई शाहिद अली की देखरेख में कर्मचारियों की टीम फाल्ट तलाशने के लिए क्षेत्र में निकल पड़ी। दोनों उपकेंद्र से जुड़े गांवों के सिवान में ट्रांसफॉर्मर और लाइन की जांच करती रहीं लेकिन फाल्ट पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे पता चला कि बिलारीडीह के पास 33 हजार वोल्ट का तार टूटा हुआ है। एक घंटे के बाद तार जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
इस सम्बंध में अवर अभियंता शाहिद अली ने बताया कि 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन में गड़बड़ी की वजह से आपूर्ति बाधित हुई थी। सुबह मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*