जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

7 घंटे की बिजली कटौती में बिलबिलाने लगे लोग, इसलिए 7 फीडरों में की गई थी कटौती ​​​​​​​

चंदौली जिले में पड़ाव से गोधना बाईपास तक सिक्सलेन सड़क का काम चल रहा है। इस बीच बृहस्पतिवार को बिजली के खंभे शिफ्ट करने के लिए चंदासी उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों से सात घंटे तक कटौती की गई।
 

 खंभे शिफ्ट करने के लिए 7 घंटे कटी रही बिजली

चंधासी इलाके के 40 हजार लोग रहे परेशान

चंदासी उपकेंद्र से जुड़े 7 फीडरों से दिन भर बंद रही सप्लाई

 

चंदौली जिले में पड़ाव से गोधना बाईपास तक सिक्सलेन सड़क का काम चल रहा है। इस बीच बृहस्पतिवार को बिजली के खंभे शिफ्ट करने के लिए चंदासी उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों से सात घंटे तक कटौती की गई। कटौती के कारण इस उपकेंद्र से जुड़े लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

आपने देखा होगा कि पड़ाव से गोधना बाईपास तक सिक्सलेन सड़क का काम चल रहा है। मार्ग पर विद्युत निगम की तरफ जगह-जगह लगाए गए खंभे के कारण सड़क निर्माण में बाधा पैदा हो रही है। इस समस्या को देखते हुए कार्यदायी संस्था की तरफ से बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली के खंभे शिफ्ट करने का काम किया गया। 


इस दौरान 33/11 केवी उपकेंद्र चंदासी में गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेई मुकेश कुमार, जेई रितेश कुमार, जेई सुधीर कुमार पटेल के साथ ही दो दर्जन कर्मचारियों को लगाकर पैनलों की ओवरहालिंग की गई। उपकरणों की मरम्मत और अनुरक्षण के अलावा सफाई भी की गई। 

साथ ही साथ मरम्मत व खंभे शिफ्टिंग के लिए शटडाउन लिए जाने के कारण 33 केवी चंदासी उपकेंद्र के सात फीडरों से जुड़े करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पीडीडीयू नगर, चंदासी कोयला मंडी, भोगवारे हॉस्पिटल, सतपोखरी, मलोखर, हरिशंकरपुर, हिलौनी, लेडुआपर, मुहम्मदपुर, प्लाट, छेमिया, कैथापुर, लख्मीपुर, पथरा, हनुमानपुर, नई कॉलोनियों के साथ ही कई गांवों और बस्तियों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। शाम 5 बजे तक आपूर्ति बहाल हुई। 

उपखंड अधिकारी मनोज कुमार कश्यप ने बताया कि चंदासी उपकेंद्र के सभी फीडरों से शटडाउन लेकर आपूर्ति बंद की गई थी। इस दौरान सिक्स लेन पर बिजली के खंभे शिफ्ट करने आदि संबंधी काम किए गए। शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*