जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौन सुनेगा इन 72 गांवों की फरियाद, बिजली के लिए सालों से लगा रहे ये मांग ​​​​​​​

चंदौली जिले के नियामताबाद इलाके के बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्रों से 72 गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। वर्तमान में इन दोनों उपकेंद्रों पर चंदौली से बिजली आपूर्ति होती है जो लगभग 19 किमी दूर है।
 

बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्रों से जुड़े लोग परेशान

केन्द्रों से होती है 72 गांवों में बिजली आपूर्ति

19 किमी दूर से जोड़ा गया है कनेक्शन

लाइनमैन को 19 किमी करनी पड़ रही पेट्रोलिंग 

 

चंदौली जिले के नियामताबाद इलाके के बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्रों से 72 गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। वर्तमान में इन दोनों उपकेंद्रों पर चंदौली से बिजली आपूर्ति होती है जो लगभग 19 किमी दूर है। वहीं साहूपुरी बिजली उपकेंद्र से बिजली के तार बिलारीडीह तक आए हुए हैं, जो महज दो किमी की ही दूरी पर है। लेकिन चंदौली से बिजली आने के कारण तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


लोगों का कहना है कि यदि बिलारीडीह और बरहुली उपकेंद्र को चंदौली से हटाकर साहूपुरी से जोड़ दिया जाए तो स्थिति पूरी तरह बदल सकती है। न सिर्फ लोगों को आपूर्ति ठीक से मिलेगी बल्कि विभागीय सूत्रों के मुताबिक पचास लाख रुपये तक का राजस्व बढ़ सकता है। 


बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है लेकिन विभाग की लापरवाही से स्थिति सुधर नहीं पा रही है। इसका सीधा उदाहरण बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्र है। दोनों उपकेंद्रों से 72 गांवों में साढ़े चौदह हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। दोनों उपकेंद्रों पर चंदौली से बिजली आपूर्ति होती है। यह बिलारीडीह से लगभग 19 किमी दूर है। ऐसे में बिजली निगम के कर्मियों कों 19 किमी पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत कहीं फॉल्ट आने पर होती है। लंबी दूरी होने के कारण फाल्ट खोजने में दिक्कत होती है और आपूर्ति शुरू होने में देरी होती है।

दूसरी तरफ साहूपुरी उपकेंद्र से चंदौली जिले, रेलवे सहित कई अन्य जिलों में भी बिजली आपूर्ति होती है। पहले यहीं से चकिया तक बिजली आपूर्ति होती थी। इस वजह से साहूपुरी से बिलारीडीह के पास हाइवे तक 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार आया हुआ और खंभा आदि आया हुआ है।


तीन साल पहले भी की थी मांग


बौरी गांव के अरुण सिंह ने कहा कि हम लोगों ने तीन वर्ष पूर्व में चंदौली से आपूर्ति बाधित होने पर विधायक साधना सिंह के सहयोग से हाईवे से 33 हजार लाइन से जोड़ा गया था। बाद में फिर से चंदौली से कनेक्शन जोड़ा गया। ग्रामीणों ने चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से मिलकर बिलारीडीह को साहूपुरी से जोड़ने की मांग की गई। आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में बिलारीडीह उपकेंद्र के अवर अभियंता मुहम्मद शाहिद ने कहा कि यह मामला उच्चाधिकारियों के क्षेत्राधिकार में है। जैसा आदेश होगा वैसा कार्य किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*