जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई गांवों में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही ठप, भीषण गर्मी और उमस से लोग रहे बेहाल ​​​​​​​

चंदौली जिले के पड़ाव स्थित केबल बॉक्स जलने और पोल से ट्रक टकराने की वजह से क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
 

चंदौली जिले के पड़ाव स्थित केबल बॉक्स जलने और पोल से ट्रक टकराने की वजह से क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली के अभाव में भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। वहीं, पेयजल के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ा। मरम्मत कार्य के बाद शाम को आपूर्ति बहाल तो हुई लेकिन इसके बाद भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा। 


आपको बता दे कि पड़ाव फीडर का केबल बाक्स चांदीतारा गांव के समीप सोमवार की भोर में जल गया। इससे क्षेत्र के जलीलपुर, मढि़या, बहादुरपुर, सूजाबाद समेत कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर में 12 बजे विद्युत निगम के कर्मचारियों ने मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल की। इसी बीच चौरहट गांव के पास रामनगर रोड पर विद्युत पोल पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे फिर से बिजली गुल हो गई। शाम लगभग चार बजे कर्मचारियों ने आपूर्ति बहाल कर दी लेकिन देर शाम तक बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। 


इस सम्बंध में एसडीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि केवल बॉक्स जलने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद सप्लाई चालू कर दी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*