16 हजार लोगों को मिलेगी अच्छी सप्लाई, नए उपकेन्द्र से बिजली की बेहतर आपूर्ति होने का दावा
सूजाबाद में 33/11 केवी का नया उपकेंद्र तैयार
पड़ाव-सेमरा के लोगों को लाभ
एमडी के निर्देश पर हुआ निर्माण
जल्द शुरू होगी आपूर्ति
सूजाबाद में निर्मित 33/11 केवी के नए बिजली सबस्टेशन से आपूर्ति शुरू होने के बाद पड़ाव और समेरा के लगभग 16 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।
आपको बता दें कि पड़ाव फीडर से जुड़े लगभग 10 हजार उपभोक्तओं को सूजाबाद उपकेंद्र से आपूर्ति होगी, जबकि सेमरा के करीब छह हजार उपभोक्ताओं को साहूपुरी उपकेंद्र के पड़ाव फीडर से जोड़ा जाएगा। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय ने बताया कि सब स्टेशन तैयार है, जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जायेगी।
इस संबंध में मुगलसराय डिविजन के अधिशासी अभियंता सुनील यादव ने बताया कि वर्तमान में साहूपुरी उपकेंद्र से पड़ाव और समेरा इलाके में आपूर्ति दी जा रही है।
बता दें कि लाइन लंबी होने और ओवरलोडिंग के चलते इससे जुड़े लगभग 16 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता था।
इस पर डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार को इससे अवगत कराया गया। उन्होंने तत्काल एक नए उपकेंद्र का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*