जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान की तैयारी, जुलाई माह से शुरू किया जाएगा अभियान

बच्चों को मच्छरदानी के अंदर लिटाए और बुखार या दस्त आने पर किसी झोलाछाप को ना दिखाकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं।
 

 नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने ली मीटिंग

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह ने दी जानकारी

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण का अभियान

चंदौली जिले के नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह की देखरेख में संचारी जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक कर ए एन एम को दिशा निर्देश दिए गए।

डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान जुलाई माह से शुरू किया जाएगा। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में सफाई एवं जल भराव निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा।

 Communicable Disease Control

 प्रत्येक वर्ष बारिश के महीनों में संचारी रोगों का प्रकोप होता है। उससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है । संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहने और अपने घरों के आसपास जल भराव ना होने दें। घरों की छत के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें। कहीं पानी जमा न होने पाए। आगे उन्होंने कहा कि कूलर फ्रिज का भी पानी बदलते रहें।

 साथ ही बताया कि बच्चों को मच्छरदानी के अंदर लिटाए और बुखार या दस्त आने पर किसी झोलाछाप को ना दिखाकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं।

 Communicable Disease Control

 इस अवसर पर डॉ आशीष सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉक्टर आशुतोष सिंह, फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, गंगासागर सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह,बीपीएम संजय यादव, कोऑर्डिनेटर सौरभ सिंह,ए एन एम महाराजी देवी, अमरावती, आशा देवी, पुष्पा ,नीता संगीता आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*