3 दिवसीय खालसा साजना दिवस की तैयारी पूरी, जानें कौन कौन से होंगे कार्यक्रम
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से तैयारी
3 दिवसीय खालसा साजना दिवस की तैयारी
3 दिनों तक चलेंगे कई तरह के कार्यक्रम और लंगर
आपको बता दें कि बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में हर रोज सुबह नगर में सिख समुदाय की ओर से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। वहीं बृहस्पतिवार की शाम को छह बजे से सिख समाज की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है जो इंजन इंस्टीट्यूट कॉलोनी से निकलकर जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचेगी।
इस दौरान पंजाब से आए गतका पार्टी द्वारा हैरतंगेज करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस दौरान पंजाब से आए बलप्रीत सिंह एवं विक्की छावड़ा अपनी मधुर आवाज से कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। 12 अप्रैल को रात आठ बजे से गुरुद्वारे में कवि दरबार का विशेष दीवान सजाया जाएगा।
वहीं 13 अप्रैल को वैसाखी के उपलक्ष्य में सुबह दस बजे से विशेष दीवान और शबद कीर्तन का आयोजन के बाद लंगर का आयोजन किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*