पत्नी की दवा लेकर घर लौटते समय पति की मौत, हाइवे पर टक्कर मारकर भाग गया ट्रक ड्राइवर
हेलमेट होता तो बच जाती परशुरामपुर निवासी प्रियांशु गुप्ता की जान
बीवी की दवा लेकर आ रहा था घर
बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में हो गयी मौत
वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह पत्नी की दवा लेकर शहर से पीडीडीयूनगर लौट रहा था। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
आपको बता दें कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी प्रियांशु गुप्ता की पत्नी का उपचार चल रहा है। वह सुबह अपने पड़ोसी सूरज पासवान की बाइक लेकर पत्नी की दवा लेने वाराणसी आया था। रात में दवा लेकर घर लौट रहा था। विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचा था कि ट्रक की चपेट में आ गया। हेलमेट नहीं पहने होने के चलते सिर में गंभीर चोटें आई।
बताते चलें कि पुलिस ने घायलावस्था में प्रियांशु को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बाइक पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर और युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये शिनाख्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*