मुगलसराय में राहुल गांधी के बयान पर सिख समाज आक्रोशित
कांग्रेस नेता का पुतला फूंक कर जताया विरोध
बीजेपी और विधायक ने भी किया विरोध
लगाए गंभीर आरोप
भारी संख्या में लोग शामिल
चंदौली जिले में राहुल गांधी के अमेरिका यात्रा के दौरान समाज के लोगों को लेकर दिए गए बयान ने सिख समाज के लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। सिख समाज ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह और विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस नेता के बयान पर तीखी आपत्ति जताते हुए सिख दंगों और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए।
राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनकः सिख समाज
आपको बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1984 में सिख दंगों के दौरान समाज के लोगों का कत्लेआम सुनियोजित तरीके से किया गया।
बताते चलें कि उन्होंने कहा, "सिख समाज के लोगों के जेहन में वह मंजर आज भी ताजा है। सरकार ने समाज के लोगों की हत्याएं करवाई, और अब राहुल गांधी विदेश में जाकर हमारे समाज का अपमान कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की और बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस बयान से सिख समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इस प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं और सिख समाज के लोगों की भारी संख्या शामिल थी। प्रदर्शन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह सम्मी, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र सिंह, और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। इस दौरान सैकड़ों लोग, जिनमें भाजपा कार्यकर्ता और सिख समाज के सदस्य शामिल थे, ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
इस प्रदर्शन से स्पष्ट है कि राहुल गांधी के बयान ने सिख समाज के बीच गहरा आक्रोश उत्पन्न किया है और इसे लेकर आगामी दिनों में और भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*