जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LBS पीजी कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, छात्रों पर जातिसूचक गालियां और धमकी देने का आरोप, जानिए क्या बोले थाना प्रभारी ​​​​​​​

अलीनगर थाना क्षेत्र एक कॉलेज में सोमवार को कई छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते नजर आए। कुछ छात्र कॉलेज के दो छात्रों पर जातिसूचक गालियां और धमकी देने का आरोप लगाया।
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र एक कॉलेज में सोमवार को कई छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते नजर आए। कुछ छात्र कॉलेज के दो छात्रों पर जातिसूचक गालियां और धमकी देने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया। जबकि थाना प्रभारी ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।


आपको बता दें कि नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया। बीए तृतीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार ने कॉलेज के दो अन्य छात्रों, गौरव पांडेय और बृजेश यादव, पर जातिसूचक गालियाँ देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व छात्र नेता अविनाश लखन सहित सैकड़ों छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गऐ। 

घटना से बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अलीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और छात्रों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने अलीनगर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी, जिसमें उसने जातिसूचक गालियाँ, मारपीट और धमकी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की।

 बता दें कि छात्र आशीष कुमार एलबीएस पीजी कालेज से चुनाव पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है। आशीष कुमार ने बताया कि वह कॉलेज में छात्रों से समस्याओं पर चर्चा कर रहा था। इसी दौरान गौरव पांडेय और बृजेश यादव उसके पास आए और जातिसूचक गालियाँ देते हुए उसके साथ मारपीट की। उन्होंने आशीष को कॉलेज न आने और चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

                                     

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*