जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के अभियान की तैयारी

8 से लेकर 15 दिसंबर तक सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसमें 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।
 

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद में आयोजित की गई बैठक

8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

स्वास्थ्य कर्मी डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पिलाएंगे पोलियो खुराक

चंदौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र में शासन के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद के परिसर में मंगलवार को 5 वर्ष तक के बच्चों में पोलियो खुराक पिलाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी एएनएम,आशा व स्वास्थ्य कर्मियों को 8 से लेकर 15 दिसंबर तक अभियान के तहत सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

Pulse polio abhiyan

आपको बता दें कि बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि 8 से लेकर 15 दिसंबर तक सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसमें 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक डोर टू डोर खुराक पिलाने का काम किया जाएगा।

इसमें ब्लॉक के समस्त एएनएम, आशा संगिनी के साथ-साथ समस्त स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभा सिंह, डब्लू एच ओ से अरुण सिंह, सीमा उपाध्याय,आशा देवी,जानकी,रेखा, कुसुम सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*