पल्स पोलियो अभियान के दौरान मुगलसराय विधायक की अपील, भविष्य के कर्णधारों को स्वस्थ बनाने के लिए करें सहयोग

चंदौली जिले के दीनदयालनगर स्थित पीपी सेंटर स्थित पल्स पोलियो बूथ का रविवार दोपहर में मुगलसराय विधयाक रमेश जायसवाल विधायक ने फीता काटकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी के लिए पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मी सहित बूथ पर पोलियो ड्राप पिलाने के लिए नियुक्त कर्मचारी मौजूद रहे।

विदित हो कि 8 से 16 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले में पोलियो बूथ लगाकर 0-5 साल तक के हर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था के तहत लगाए गये बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है।

इसी क्रम में स्थानीय पीपी सेंटर पर लगे बूथ का विधायक ने शुभारंभ कराकर कार्यक्रम को शुरुआत की है। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि हमारे भविष्य के कर्णधारों को स्वस्थ बनाना होगा क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। इस पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी अभिभावकों को भी आगे जाकर जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलाना होगा। हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है, स्वस्थ व्यक्ति जब तक नहीं रहेगा तब तक वह अच्छा कार्य नहीं कर पाएगा। इस अभियान में 3 लाख 30 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है और एक सप्ताह तक घर-घर जाकर मेडिकल टीम सभी को पोलियो की खराब खिलाएगी।स्टाफ सहित अन्य लोगों ने दो बूंद पिलाएंगे पोलियो को भगाएंगे एक भी बच्चा छूटा, पोलियो का संकल्प टूटा ।
इस दौैरान एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण, चिकित्सा प्रभारी राजकीय महिला चिकित्सालय (पीपी सेंटर) डॉ शिवकुमार चतुर्वेदी, डॉ राजेश अगरैया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अमित दुबे, जिला वैक्सीन प्रबंधक आसिफ कलाम, फार्मासिस्ट इंद्रजीत प्रसाद, एएनएम गीता रावत, एएनएम सरोज देवी, वार्ड बॉय रवि प्रकाश, एलटी अविनाश चौहान, अखिलेश दीक्षित, सत्यनारायण, स्टाफ नर्स दीपांजलि गीता रावत, सिया जानकी, सरोज देवी, बरखा देवी आंगनवाड़ी, ममता गुप्ता आशा, रुक्मणी सहायिका, ज्योति प्रकाश मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*