विधि एवं न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संतोष कुमार पाठक को मिला पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान

सम्मान पाकर बोले संतोष पाठक-समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना लक्ष्य
हर सामाजिक मुद्दे के लिए संघर्ष करूंगा
जनहित के हितों की रक्षा करने के करते रहेंगे आंदोलन
उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट को पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया । परिषद के जिला अध्यक्ष व संयोजक संजय कुमार शर्मा व समाज सेवी चन्द्रभूषण मिश्रा "कौशिक" ने संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के मुगलसराय स्थित आवास पर जाकर के उन्हें अंग वस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैं इस बात का पक्षधर हूं कि न्याय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। न्याय सबके लिए सुलभ व सस्ता होना चाहिए । मेरे पास कोई जरूरतमंद आता है तो मैं उसे न्याय दिलाने का काम करता हूं । भले ही उसके पास पैसे रहे या न रहे और मैं लोगों को न्याय दिलाने का काम अपने जीवन पर्यंत करता रहूंगा। संतोष कुमार पाठक के एडवोकेट ने कहा कि मैं हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा हूं, जिसके साथ अन्याय हो रहा है , मैं हर उस समाज के साथ खड़ा हूं जो शोषित है। क्योंकि हमें सच्ची स्वतंत्रता तभी प्राप्त होगी जब देश के हर व्यक्ति को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिलेगा।

गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के एडवोकेट मुगलसराय नगर में रहते हैं। वे मूलत: चकिया तहसील के शहाबगंज थाना के अमांव गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने प्ररंभिक शिक्षा सकलडीहा ब्लाक के दिघवट ग्राम में रहकर की। इंटर तक की पढ़ाई सकलडीहा इंटर कॉलेज से की। उन्होंने बीए, एमए (अंग्रेजी) और एलएलबी की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से की है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट तब सुर्खियों में आये जब चंदौली में मुख्यालय एवं न्यायालय निर्माण के लिए अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर 5 वर्षों तक लंबा आंदोलन चलाया, जिसकी वजह से आज चंदौली में मुख्यालय भवन अस्तित्व में आया व न्यायालय निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है। न्यायालय भवन के निर्माण हेतु धनराशि आ चुकी है।
इसके बाद वह अभी जिले के सबसे चर्चित मुद्दे मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सिक्स लेन सड़क का यह मुद्दा विधानसभा में उठ चुका है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप ने सिक्स लेन सड़क मामले को काफी दिलचस्प बना दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*