रामनगर और पड़ाव के बीच सड़क निर्माण के लिए राजस्व विभाग ने की पैमाइश, अब हर हालत में खाली होगी ज़मीन

रामनगर से पड़ाव तक फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण
भवनों और दुकानों को हटाने के लिए की पैमाइश
पैमाइश में तहसील के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम भी शामिल रही
चंदौली जिले में रामगनगर से पड़ाव तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके निर्माण की जद में आ रहे भवनों दुकानों को हटाना जाना है। इस क्रम में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग की टीम ने पड़ाव चौराहे से कटेसर तक अभिलेखों के अनुसार गांव के सरहद की पैमाइश की।

आपको बता दें कि पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ तक वर्षों पूर्व से लगभग 6.8 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी चौड़ाई 26 मीटर है। फोरलेन निर्माण की जद में आये सड़क के किनारे भूस्वामी का मकान आने के कारण कार्य की गति धीमी हो गयी है।
बताते चलें कि जिसके बाद फोरलेन सड़क निर्माण की गति को आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह पीडीडीयू नगर तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी विभाग अपने अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय चौराहे से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन होते हुए जलीलपुर, चौरहट, भोजपुर, रतनपुर, सेमरा, कटेसर तक गांव के सरहद की पैमाइश की।

अफसरों ने ज़मीन की नापी के दौरान सभी अफसरों को स्पष्ट कर दिया है कि सड़क के निर्माण में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। सड़क की चौडाई तय है और उतनी ज़मीन हर हालत में खाली करनी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*