जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एमडी मेडिसिन की पढ़ाई करेगा राहुल, सफलता से खुश हैं परिजन

डिहवा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र राहुल रंजन ने नीट पीजी की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
 

चन्दौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र डिहवा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र राहुल रंजन ने नीट पीजी की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।  इससे उसके परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है।

बता दें कि डिहवा गांव निवासी राजेश यादव पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू में रेलकर्मी हैं। जिनके पुत्र राहुल रंजन की प्रारंभिक शिक्षा पीडीडीयू नगर के एसजी पब्लिक स्कूल से हुई। तत्पश्चात 12 वीं तक की शिक्षा सीएचएस वाराणसी से हुई। इसके उपरांत राहुल ने 2016 में एम्स व नीट की परीक्षा एक साथ क्वालीफाई किया। जिसके उपरांत काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के आईएमएस में एमबीबीएस में प्रवेश लिया। एमबीबीएस पूरा करने के बाद नीट पीजी 2021-22 में भी राहुल ने सफलता हासिल की।

इसके बाद उसका एडमिशन एमडी मेडिसिन में बीते मंगलवार को हुआ है। राहुल की सफलता पर उसकी मां मंजू देवी, भाई पीयूष रंजन सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*