पूर्व मध्य रेलवे के विकास के लिए बजट में मिले 10 हजार करोड़, इस योजना का मिलेगा लाभ
अमृत भारत योजना के तहत होंगे काम
चयनित किये गये स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
रेल मंडल में भी होंगे कई नए काम
बताते चलें कि पीडीडीयू रेल मंडल सभागार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से रेलवे को मिलने वाले बजट के बाबत जानकारी दी। उन्होंने कहा बिहार राज्य के अंतर्गत रेलवे के लिए विकास को लेकर आवंटित धनराशि की जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे को 10,032 करोड़ धन का आवंटन किया गया है। कहा बिहार में रेलवे का 98 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है। बजट में भारतीय रेल को तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा बनाने की घोषणा की गयी है। इनमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट गलियारा, पोर्ट कनेक्टिविटी गलियारा एवं अधिक यातायात वाले गलियारा शामिल है।
बहुविध मॉडलों वाली कनेक्टिविटी को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति के अंतर्गत इन परियोजनाओं की पहचान की गयी है। रसद व्यवस्था संबंधी कार्यकुशलता बढ़ेगी और लागत कम होगी। अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से रेल परिचालन सुधरेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*