जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी की तपिश बर्दाश्त नहीं कर पा रहे रेलकर्मी, एक दिन में 3 ने तोड़ा है दम

हालांकि डॉक्टरों ने लू लगने से तीन लोगों की मौत की आशंका जाता रहे हैं। इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में 3 लोगों की मौत

रेल मंडल में भी गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ा

रेलकर्मियों की मौत पर हो रहा है हंगामा

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में भी गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। लगातार तेज धूप से बीमार होने वाली रेल कर्मियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस दौरान गुरुवार को तीन रेल कर्मियों की मौत की खबर बताई जा रही है। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां इलाज में लापरवाही के चलते तीनों की मौत हो गई। इस बात को लेकर रेल यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा भी किया।  इसके बाद जब जांच की बात कही गई तब रेलवे कर्मी शांत हुए।

हालांकि डॉक्टरों ने लू लगने से तीन लोगों की मौत की आशंका जाता रहे हैं। इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में गुरुवार की शाम 4 बजे अकोड़ा गया रूट से आ रही मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक में ड्यूटी कर रहे सासाराम के ट्रेन मैनेजर 45 वर्षीय  सतीश रंजन की तबीयत खराब हो गई। मालगाड़ी रुकने के बाद सतीश नीचे उतरते समय अचानक गिर पड़े। यह देखकर आसपास कम कर रहे रेलकर्मियों ने उन्हें तत्काल लोको के मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
 इसके अलावा प्लांट डिपो के इंजीनियरिंग कारखाना में कार्य करते समय 50 वर्षीय टेक्नीशियन राकेश कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी नाक से अचानक खून निकलने लगा और बेहोश होकर गिर गए। तब उनके साथ कर काम कर रहे हैं रेल कर्मचारियों ने उन्हें लोको के मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।

 इसके अलावा मानस नगर में रहने वाले 50 वर्षीय एक और टेक्नीशियन रामकृष्णा अकोढा में तैनात थे। दोपहर में कार्य के दौरान वह भी बेहोश हो गए। तब रेलकर्मी जब उन्हें डेहरी ऑनसोन के अस्पताल में ले गए तो उनकी भी वहां पर मौत हो गई। इस तरह से देखा जाए तो रेल कर्मियों की मौत से यूनियन के लोगों में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दे रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*