सावन में उमड़ता है कांवड़ियों का सैलाब, पहले सोमवार के पहले रेलवे और प्रशासन मुस्तैदी के साथ कर रहा है निगरानी
चतुर्भुजपुर, हेतिमपुर और व्यासनगर के मंदिरों पर उमड़ी भीड़
सैदूपुर और सरैया से निकला बोल बम का गूंजता जत्था
महेश्वरनाथ मंदिर मार्ग पर अव्यवस्था से श्रद्धालुओं में नाराजगी
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने कॉलेश्वर मंदिर पर आरओ प्लांट लगाया
चंदौली जिले में भोलेनाथ के प्रिय सावन मास की शुरुआत के साथ ही जिले में श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का समावेश देखने को मिल रहा है। कल 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और इसके मद्देनजर कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना होना शुरू हो गया है। जिले के शिवालयों में साफ-सफाई और व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है, वहीं पुलिस और रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। पीडीडीयू जंक्शन सहित प्रमुख मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
बताते चलें कि शनिवार की रात 8 बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है ताकि कांवड़ियों की आवाजाही निर्बाध हो सके। सकलडीहा के चतुर्भुजपुर स्थित श्रीकॉलेश्वर धाम, हेतिमपुर के स्वंयभू जागेश्वरनाथ धाम और व्यासनगर के वेदोव्यास महादेव मंदिर सहित जिले के अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। रेलवे स्टेशन से लेकर लाइन किनारे तक आरपीएफ और जीआरपी तैनात हैं, जो दिन-रात चक्रमण कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में श्रद्धा का जोश और संगठन की ताकत
सैदूपुर बाजार व सरैया ग्राम से अविनाश केसरी के नेतृत्व में बोल बम के नारों के साथ कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। मार्ग में जय शिव शंकर और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। जत्थे में रोहित केशरी, ज्ञान प्रकाश शर्मा, रामजी विश्वकर्मा, सुरेंद्र, मनोज मौर्य, अनिल गुप्ता सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल रहे।
प्रमुख मंदिरों पर विशेष व्यवस्था
कॉलेश्वरनाथ मंदिर (चतुर्भुजपुर) में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा आरो प्लांट लगाकर शिवभक्तों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, महेश्वरनाथ मंदिर मार्ग पर नाला निर्माण के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। कस्बावासियों ने मंदिर मार्ग को सुगम बनाने की मांग की है।
प्रशासन की अपील और नसीहत
प्रशासन ने साफ-सुथरे मंदिर मार्ग व सुगम दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सावन की भीड़ को संभालने के लिए लगातार गश्त और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है।
बाबा का जयकारा, मनोकामना पूर्ण करने की आस्था
श्रद्धालु मानते हैं कि बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण करने वाले याचक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी विश्वास के साथ कांवर यात्रा का सिलसिला जारी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






