जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेल कर्मचारियों को मिलने जा रही है खास सुविधा, परिवार संग हिल स्टेशन घूमने के अलावा इलाज में होगी सुविधा ​​​​​​​

चंदौली जिले में रेलकर्मियों को परिवार संग हिल स्टेशन घूमने जाने पर वहां खाने-पीने अथवा रहने की चिंता नहीं होगी। रेलकर्मी भी होटलों में ठहरेंगे और उनका पूरा खर्च रेलवे उठाएगी।
 

इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले रेलकर्मियों को होगी आसानी

कर्मियों के होटल में रुकने का खर्च उठाएगी रेलवे

 जानिए और क्या होगा कर्मचारियों को फायदा  

चंदौली जिले में रेलकर्मियों को परिवार संग हिल स्टेशन घूमने जाने पर वहां खाने-पीने अथवा रहने की चिंता नहीं होगी। रेलकर्मी भी होटलों में ठहरेंगे और उनका पूरा खर्च रेलवे उठाएगी। इससे रेलवे अफसरों को खास फायदा होगा। यह खबर पढकर रेल कर्मचारी बड़े खुश होंगे।
रेलकर्मियों पर इलाज के लिए हरियाणा, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई सहित अन्य शहरों के अस्पताल में जाने के दौरान वहां रहने पर होने वाले खर्च का भार भी नहीं पड़ेगा। केंद्रीय कर्मचारी कल्याण निधि समिति की बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) की हॉली डे होम की व्यवस्था की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में 80 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। 


यदि पीडीडीयू मंडल की बात करें तो यहां भी 13 हजार रेलकर्मी तैनात हैं। रेलवे की ओर से कैडर के हिसाब से हर रेलकर्मी को उसके परिवार के साथ विभिन्न ट्रेनों में सफर के लिए सुविधा पास उपलब्ध कराया जाता है। सुविधा पास की सुविधा एक साल में दो से तीन बार दी जाती है। उधर, रेलकर्मियों के बीमार पड़ने पर रेलवे अस्पताल ने विभिन्न निजी अस्पतालों से करार किया है। रेलवे का अपना भी राष्ट्रीय स्तर पर अस्पताल है। पूर्व मध्य रेलवे का सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना में है। वहीं, चेन्नई के पेरंबुर में हृदय व किडनी रोग का इलाज होता है। यहां पूरे देश भर से बीमार रेलकर्मी इलाज के लिए पहुंचते हैं। 

रेलवे के अस्पतालों अथवा करार किए गए अस्पतालों में रेलकर्मियों के इलाज की मुफ्त व्यवस्था होती है। वहां पहुंचने के लिए रेलवे की ओर से रेलकर्मी को मेडिकल पास भी जारी किए जाते हैं, लेकिन अस्पताल के पास रहना अत्यधिक खर्चीला होता है। यही हाल घूमने में भी होता है। अत्यधिक खर्च की वजह से रेलकर्मी परिवार के साथ हिल स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर घूमने से परहेज करते हैं। दो दिन पहले हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने केंद्रीय कर्मचारी कल्याण निधि समिति की बैठक में हॉली डे होम की व्यवस्था की मांग उठाई। इस पर जीएम छत्रसाल सिंह ने हॉली डे सर्वे कराने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 


सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख धार्मिक स्थल, हिल स्टेशन और प्रमुख अस्पतालों के आस-पास होटलों से करार किया जाएगा। इसके बाद कैडर के हिसाब से कर्मचारी होटलों में रुक सकेंगे। खर्च का भुगतान कर्मचारी कल्याण निधि से किया जाएगा। बैठक में यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता, डीएन चौधरी, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक शैलेष कुमार, वाणिज्य निरीक्षक रितेश राय आदि मौजूद रहे। 


इस सम्बंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने बताया कि इंस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाजि यूनियन की मांग को मानकर जीएम ने सर्वे कमेटी का गठन किया है। यह स्वागत योग्य कदम है। कर्मचारी हॉली डे पर घूमने और गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि मेट्रो शहरों में जाते हैं। उन्हें महंगे होटलों में रहना पड़ता है। ग्रुप डी व सी कर्मचारियों के लिए होटलों में रहना मुश्किल होता था। अब कर्मचारी भी होटलों में रुक सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*