चार्ज लेते ही रेलवे मजिस्ट्रेट विवेक कुमार वर्मा का एक्शन, पकड़े 150 बेटिकट यात्री
नवागत रेलवे मजिस्ट्रेट विवेक कुमार वर्मा का एक्शन
चेकिंग में डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया
लगभग 85 हजार का जुर्माना वसूला गया
चंदौली जिले का पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर नवागत रेलवे मजिस्ट्रेट विवेक कुमार वर्मा ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। इस अभियान में डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया, वहीं पकड़े गए यात्रियों से लगभग 85 हजार का जुर्माना वसूला गया। रेलवे मजिस्ट्रेट के इस अभियान से पूरे स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट का पद काफी दिनों से चल रहा था। ऐसे में रेलवे मजिस्ट्रेट की कुर्सी संभालते ही विवेक कुमार वर्मा ने मंगलवार को अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अभियान का नेतृत्व वह खुद कर रहे थे। रेलवे मजिस्ट्रेट ने प्लेटफ़ार्म, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों का टिकट चेक कराया है। इस दौरान कुल 150 यात्रियों को भी टिकट पकड़ा गया।
पकड़े गए सभी यात्रियों को आरपीएफ और जीआरपी के जवान हिरासत में लेकर रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंचे, जहां पर सभी यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना लेकर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे मजिस्ट्रेट के चेकिंग से पूरे स्टेशन परिसर में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में 35 चल टिकट परीक्षक और जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






