मुगलसराय में बारिश का असर, रेलवे की बाउंड्री और आवास योजना का बारजा गिरा

चंदौली में फिर से बारिश बनी आफत
रेलवे की बाउंड्री और आवास योजना का बारजा गिरा
दोनों घटनाओं में बाल-बाल बचे लोग
चंदौली जिले के मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) में सोमवार को हुई तेज बारिश ने क्षेत्र में दो बड़े हादसों को जन्म दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पहले हादसे में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में वर्षों पुरानी रेलवे की बाउंड्री दीवार भरभरा कर गिर गई, वहीं दूसरे हादसे में कांशीराम आवास योजना के एक भवन की दूसरी मंजिल का बारजा ढह गया। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों के बीच दहशत का माहौल जरूर बन गया।

रेलवे स्टेशन के पास बनी यह बाउंड्री दीवार काफी पुरानी थी और बारिश के चलते कमजोर होकर अचानक गिर पड़ी। हादसे के समय दीवार के पास खड़ी कई मोटरसाइकिलें और साइकिलें मलबे के नीचे दब गईं। कुछ वाहन पूरी तरह बर्बाद हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा समय रहते इस दीवार की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

वहीं दूसरी ओर, दीनदयाल नगर के कांशीराम आवास योजना में रहने वाले लोगों के लिए उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब एक आवासीय भवन की दूसरी मंजिल का बारजा बारिश के चलते ढह गया। हालांकि हादसे के समय नीचे कोई नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन इससे आवासीय भवनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इन दोनों घटनाओं ने नगर प्रशासन और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते निरीक्षण और मरम्मत की व्यवस्था की जाती तो यह हादसे टाले जा सकते थे। हादसों के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वाहन मालिक मलबे से अपनी बाइक और साइकिल निकालने में जुटे रहे, लेकिन अधिकतर वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द संबंधित विभागों द्वारा जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*