नाबालिक लड़की को भगाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस ने दबोचा
महंगा पड़ा नाबालिग लड़की से प्यार
शादी के चक्कर में हुए फरार
अब राजाबाबू को खानी पड़ेगी जेल की हवा
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर फरार होने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी और जगह-जगह इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। उसे अब नाबालिग लड़की से प्यार करने व घर से उसे लेकर फरार होने के आरोप में सजा दी जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम ने नाबालिक लड़की को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मुकदमा अपराध संख्या 104/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान थाना मुगलसराय चंदौली में वांछित 22 साल के अभियुक्त राजाबाबू उर्फ राजाराम पुत्र मिश्री निवासी पथरा पराहुपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली की गिरफ्तारी हेतु मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा बार-बार दबिश दिया जा रहा था। इसी क्रम में अभियुक्त राजाबाबू उर्फ राजाराम के खिलाफ शिकायत सही पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता भी बरामद हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार वादी मुकदमा निवासी थाना क्षेत्र मुगलसराय चंदौली की नाबालिक पुत्री दिनांक 28 मार्च 24 को अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा पुत्री के वापस नहीं आने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी। इसी मामले में उसे पकड़कर जेल भेजा जा रहा है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*