जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजीव गांधी शहादत दिवस : कठौरी गांव में महा चौपाल के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि, कांग्रेसजनों ने किया याद

उन्होंने लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मज़बूत किया और 18 से 21 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी दी।
 

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि

अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

राजीव गांधी के विकासात्मक दृष्टिकोण को किया गया याद

चंदौली ज़िले के नियमताबाद ब्लॉक के ग्रामसभा कठौरी में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महा चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को सूचना प्रौद्योगिकी की दिशा में आगे बढ़ाया और पंचायती राज के माध्यम से महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें सशक्त किया। उन्होंने लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मज़बूत किया और 18 से 21 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी दी।

Rajiv gandhi death anniversary

ज़िला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन राष्ट्रीय हितों को समर्पित रहा। उन्होंने ग़रीबी उन्मूलन, सामाजिक समरसता, विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति, तथा युवाओं व महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए।

पूर्वी ज़ोन सेवा दल के अध्यक्ष सतीष बिंद ने लोगों की उपस्थिति को सराहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद किया।

Rajiv gandhi death anniversary

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, विजय त्रिपाठी, गंगा प्रसाद, रजनीकांत पांडे, डॉ. रीना, शाहिद तौसीफ, नवीन पांडे, विवेक सिंह, शिव तपस्या तिवारी, राकेश सिंह, श्रीकांत पाठक, संतोष तिवारी, सत्येंद्र उपाध्याय, विजय जायसवाल, प्रेम चंद्र गुप्ता, असगर अली, नरेंद्र सिंह, रमेश बिंद, अनवर सादात, अविनाश विश्वकर्मा, मकसूद अली, संजय जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने की और संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*