जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टॉपर हर्षिता सिंह से राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने की मुलाकात, दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

दर्शना सिंह ने कहा कि हर्षिता सिंह ने अपनी सफलता से मातृशक्ति का नाम गौरवान्वित किया है। जिले की बेटी को उज्जवल भविष्य के लिए हम शुभकामनाएं देते हैं।
 

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाया था पहला स्थान

बिहार की पीसीएस जे परीक्षा में बनी थीं टॉपर

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मुलाकात करके की तारीफ

चंदौली जिले की रहने वाली हर्षिता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करके जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया है। परीक्षा में मिली सफलता के बाद कई स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनेताओं और शुभचिंतकों ने हर्षिता सिंह के घर जाकर उसकी सफलता की तारीफ की और उसकी सफलता के लिए बधाई दी। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह में भी हर्षिता सिंह से मुलाकात की और उसकी सफलता पर शुभकामनाएं दी।

MP Darshana Singh

चंदौली जनपद की रहने वाली भाजपा की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मंगलवार को मुगलसराय निवासी मनीष सिंह की सुपुत्री हर्षिता सिंह से मुलाकात की और बिहार लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके जज बनने पर जनपदवासियों की ओर से शुभकामना दीं। इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि हर्षिता सिंह ने अपनी सफलता से मातृशक्ति का नाम गौरवान्वित किया है। जिले की बेटी को उज्जवल भविष्य के लिए हम शुभकामनाएं देते हैं।

हर्षिता सिंह से मुलाकात की तस्वीर खुद दर्शना सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है और बिहार की पीसीएस जे परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

आपको बता दें कि हर्षिता सिंह मुगलसराय के रहने वाले मनीष सिंह की सुपुत्री हैं और इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*