जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकुमार जायसवाल बने TAC के सदस्य, मंत्री ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने जारी किया लेटर

मुगलसराय नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ने टेलीकॉम एडवाइजरी समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।
 

 पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को जिम्मेदारी

सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर बने सदस्य

बीएसएनल की टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी के बने सदस्य

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुगलसराय नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ने टेलीकॉम एडवाइजरी समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी सपा नेता ने अपने सोशल मीडिए एकाउंट के जरिए दी है।

 बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष रमेश जायसवाल को चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने मंत्रालयों के द्वारा बनायी जाने वाली समिति में सदस्य नामित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किया है।

rak kumar jaiswal

 मीडिया के साथ साझा की गई जानकारी में राजकुमार जायसवाल ने बताया कि चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह की कोशिश के बाद मंत्री ज्योतिर्रादित्य सिंधिया के द्वारा संचार मंत्री के द्वारा बनायी जाने वाली बीएसएनल की टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद राजेश राजकुमार जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ चंदौली के सांसद का आभार जताया है।


 rak kumar jaiswal
 आपको बता दें कि राजकुमार जायसवाल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं और और वह सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*