CO आशुतोष तिवारी को बहनों ने बांधी राखी, मुगलसराय-अलीनगर थाने में भी रक्षाबंधन
मुगलसराय कोतवाल व अलीनगर थाना प्रभारी कलाई में बांधी राखी
जानिए संस्था के बहनों की क्या थी मांगें
सीओ साहब रक्षाबंधन के बाद क्या बोले
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी को सोमवार को एक संस्था ने राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया, इस दौरान संस्था ने कहा कि देश के सैनिक व पुलिस जवान निरंतर अपनी तैनाती को लेकर त्योहारों में शामिल नहीं हो पाते हैं। देश सेवा में लगे ऐसे जवानों की कलाई सुनी ना रहे। इस मौके पर सीओ ने सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व के खुशी संस्था द्वारा सोमवार को सीओ आशुतोष तिवारी व अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मी को राखी बांधी। जबकि एक दिन पहले एकल अभियान की बहनों ने मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान बहनों ने पुलिसकर्मियों से देश समाज और राष्ट्र की सुरक्षा का वादा लिया भारत माता को परम वैभव के पद पर आसानी करने का संकल्प दिलाया। साथ ही वचन लिया कि मात्र शक्ति को नारी सशक्तिकरण कर समाज के मुख्य धारा से जोड़कर सम्मान बढ़ाया जाए।
इस मौके पर खुशी संस्था द्वारा कहा कि देश के सैनिक व पुलिस जवान निरंतर अपनी तैनाती को लेकर त्योहारों में शामिल नहीं हो पाते हैं। देश सेवा में लगे ऐसे जवानों की कलाई सुनी ना रहे। इसलिए संस्था द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम पुलिस जवानों के साथ मनाया गया।
इस संबंध में सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि एकल अभियान की बहनों व खुशी संस्था की बहनों ने ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने परिसर में परिवार जैसा अनुभव किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*