जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीमार पत्नी के लिए दवा लेकर आ रहा रामदरश तालाब में डूबा, आठ घंटे से तलाश जारी

दुलहीपुर क्षेत्र के पुरैनी गांव में बृहस्पतिवार की देर रात एक व्यक्ति तालाब में डूब गया। वह घर से बीमार पत्नी की दवा लेने के लिए निकला था। वापस लौटते समय अंधेरा होने के कारण पैर फिसलने से वह तालाब में चला गया।
 

अभी तक तालाब में डूबे व्यक्ति का नहीं चला पता

एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में लगी

विधायक रमेश जायसवाल भी गांव में पहुंचे 

 

चंदौली जिले के दुलहीपुर क्षेत्र के पुरैनी गांव में बृहस्पतिवार की देर रात एक व्यक्ति तालाब में डूब गया। वह घर से बीमार पत्नी की दवा लेने के लिए निकला था। वापस लौटते समय अंधेरा होने के कारण पैर फिसलने से वह तालाब में चला गया। शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ग्रामीण तालाब में डूबे व्यक्ति को खोजते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। । वहीं, डूबे व्यक्ति के परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल रहा। 

बता दें कि मुगलसराय कोतवाली के बगही गांव निवासी बरसाती के चार बेटों में दूसरे नंबर का बेटा रामदरश (43) मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। पत्नी विंध्याचली के बीमार होने पर बृहस्पतिवार की रात वह दवा लेने के लिए दुलहीपुर बाजार गया था। देर रात वापस लौटते समय रास्ते में अंधेरा होने के कारण वह तालाब नहीं देख सका और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर थाने की पुलिस के साथ सीओ आशुतोष पहुंच गए। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई और तालाब में जलकुंभी व घास को हटाकर के तलाश शुरू की। 


मौके पर तहसीलदार, मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल सहित अन्य लोग भी पहुंचे। कहा जा रहा है कि तलाश के बाद भी अभी तक लाश नहीं मिल पायी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*