ग्रामसभा डिहवा में पीडीए जनपंचायत में पहुंचे रामकिशुन यादव, संविधान के महत्व पर चर्चा

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के दिशा निर्देश पर ग्रामसभा डिहवा में पीडीए जनपंचायत चर्चा का आयोजन बाबा साहेब के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें संविधान बचाने और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर मौजूद जनता को सम्बोधित किया गया ।

इस दौरान सपा के पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि पीडीए लोकतांत्रिक जन आंदोलन हैं, जिसमें पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक सहित अन्य शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के एसे नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि भाजपा वाले घबरा गए हैं पीडीए कि मजबूती देखकर आने वाले दिनों में इसी मजबूती के साथ भाजपा को हटाने का काम पीडीए के लोग करेंगे ।
सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव 'जितू' ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि पिछड़े वर्गों को शिक्षा से सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कई काम किए और उन्हें बोलने का अधिकार दिया। उन्होंने संविधान बनाकर देश के एससी-एसटी और ओबीसी लोगों को बोलने का अधिकार दिया। कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुलायम सिंह यादव (डब्लू ) ने किया । इस दौरान बाबूलाल यादव, नफीस अहमद गुड्डू, सुदामा यादव, मुसाफिर चौहान, चन्द्रभानु यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*