सपा कार्यालय पर याद किए गए जननायक जयप्रकाश नारायण
मुगलसराय के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजन
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने दी श्रद्धांजलि
बोले- ऐसे पूरा होगा जयप्रकाश जी का सपना
चंदौली जिले में संपूर्ण क्रांति का जननायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती मुगलसराय के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
समाजवादी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण जी का विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अपनी सोच के जरिए सत्ता परिवर्तन करके एक नई क्रांति ला दी थी। वह सपना आज भी अधूरा है। जब तक देश में महंगी शिक्षा, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, इत्यादि रोक नहीं लगेगी। तब तक जयप्रकाश जी का सपना पूरा नहीं होगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव और अब अखिलेश यादव उनके सपने को पूरा करने के लिए की जान से जुटे हुए हैं और हमें भी उनके कार्य में सहयोग करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्य को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस जयंती के अवसर पर विजय धुरिया, कमलेश यादव, नंदू राम, शिव कुमार, पूजन सिंह, शिव नारायण, कुंज बिहारी, संजय भारती, तेजबली, कमलेश, भीम यादव आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*