जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मायके पक्ष ने इस मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।
 

फांसी के फंदे से लटकती मिली थी लाश

अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली गांव में आत्महत्या

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां विवाहिता रानी देवी (30 वर्ष) पत्नी अजय हरिजन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की निवासी रानी देवी की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व सिंधीताली गांव के अजय हरिजन से हुई थी। महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं।

मायके पक्ष ने इस मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। सूचना मिलते ही तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी (सीओ) भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल के साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*