ईंट निर्माता समिति के चेयरमैन पद पर दोबारा मनोनीत हुए रतन कुमार श्रीवास्तव
चंदौली के भट्ठा व्यवसाईयों में हर्ष
जोर शोर से मुगलसराय में किया स्वागत
बोले-शासन-प्रशासन से लड़ते रहेंगे हक की लड़ाई
मुगलसराय के पटेल नगर निवासी प्रमुख ईट व्यवसायी रतन कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ में दुबारा उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के चेयरमैन पद पर मनोनीत किए जाने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को उनके लखनऊ से नगर में आने पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।
ईंट निर्माता समिति के प्रदेश चेयरमैन रहे नगर निवासी रतन कुमार श्रीवास्तव को बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने पुनः उसी पद पर मनोनीत कर उनका सम्मान बढ़ाने का कार्य किया पिछले कई वर्षों से रतन कुमार की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए इन्हें दोबारा इसी पद पर आसीन किया गया जिससे प्रदेश के ईंट निर्माताओं के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।
रतन कुमार ने कहा कि उसका उद्देश्य सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और समस्याओं के प्रति सदैव जागरूक रहकर कार्य करने वालों का सम्मान करना उसके मनोबल को बढ़ावा देना है, जिसके तहत पिछले वर्षों में कई समस्याओं का समाधान अभी सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है।

लोगों ने कहा कि ईंट निर्माता समिति के लिए रतन कुमार श्रीवास्तव काफी अच्छे ढंग से कार्य कर चुके हैं। इसी का परिणाम है कि उन्हें चेयरमैन का पद पर मनोनीत कर दिया गया है। पुनः पद पाने के बाद रतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मैं पूर्व की तरह तथा उन्ही भावनाओं से आगे भी ईंट निर्माताओं की प्रगति के लिए शासन-प्रशासन से लड़ाई लड़ता रहूंगा। हमारी कई मांगें अभी अधूरी हैं। उन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कई बिंदुओं पर हमें अपने संगठन के लिए कामयाबी दिलाना है।
नगर में पहुंचने पर जिले के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान भट्ठा व्यवसायी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे चंदौली जनपद के लिए रतन कुमार का दुबारा चेयरमैन पद पर आसीन होना बड़े गर्व का विषय है। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हम ईंट निर्माताओं को काफी ऊंचाई प्रदान की।
वहीं ईंट निर्माता नियाज खान ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब हमारी अधूरी मांगें भी पूरी हो जाएंगी। भट्ठा संचालक चंद्रमा राम कुशवाहा ने कहा कि रतन कुमार हमारे गार्जियन हैं। जनपद में रहकर पूरे प्रदेश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करना आसान काम नहीं होता।
सभी से मिले स्वागत सम्मान से भावुक होकर श्रीवास्तव ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं ईट निर्माताओं के हित के लिए कार्य करता रहूंगा आप सभी का प्यार और सहयोग ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
इस अवसर पर राम गोपाल सिंह, अशोक सिंह, राजन सिंह, संतोष तिवारी, कल्लन सिंह, मंगला राय, हाजी सिराजुद्दीन, परवेज अख्तर ,मनसा यादव, धर्मेंद्र यादव, पंकज कुशवाहा, रामनरेश यादव, शिव कुमार मौर्य, दीना सिंह , गुड्डू, असलम खान ,लइक अहमद, चंद्रभान प्रजापति, वकार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






