जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब में डूबने से युवक की मौत, डीआरएम ऑफिस के पीछे हुआ हादसा

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के क्षेत्र अंतर्गत डीआरएम बिल्डिंग के पीछे तालाब में 12 वर्षीय किशोर की बुधवार की सुबह को डूबने से मौत हो गई।
 

गोताखोरों की मदद से निकाली गयी लाश

दो घंटे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया शव

मृतक के परिवार में मचा कोहराम    

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के क्षेत्र अंतर्गत डीआरएम बिल्डिंग के पीछे तालाब में 12 वर्षीय किशोर की बुधवार की सुबह को डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद आरपीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाकर डूबे बालक का पता लगाया गया। दो घंटे की खोजबीन के बाद बालक का शव बरामद किया गया।

बता दें कि कैलाशपुरी निवासी शिवा खरवार पुत्र रविंद्र खरवार (12 वर्ष)  शिवम खरवार की मां की कुछ दिनों पहले ही मृत्यु हो चुकी थी । जिससे लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कम खरवार मंदबुद्धि का था। बुधवार को बिना किसी को बताए वह घर से निकल गया। वह घूमते हुए डीआरएफ बिल्डिंग के पीछे तालाब के पास पहुंचा और छलांग लगा दी। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत, रेलवे चौकी इंचार्ज हेमंत यादव, और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे। और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया। गोताखोरों की मदद से लापता किशोर की खोजबीन शुरु हुई। दो घंटे की मशक्कत के बाद लापता किशोर का शव बरामद किया गया। 

इस मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*