पंजीयन मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल ने नवनिर्मित उप निबंधन कार्यालय का किया उद्घाटन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले मुगलसराय तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा को जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल ने नवनिर्मित उप निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया ।
बताते चलें कि प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालयों में कैशलेस व्यवस्था की जाएगी। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही इससे प्रक्रिया में तेजी भी आएगी। अनावश्यक रूप से रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़भाड़ भी नहीं होगी।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मुग़लसराय (पीडीडीयू नगर )तहसील में नवसृजित उप निबंधन कार्यालय के उद्घाटन किया गया है । रजिस्ट्री कार्यालयों को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है।
कहा कि अब रजिस्ट्री कार्यालयों में कैशलेस व्यवस्था की जा रही है । इससे लोगों को नगदी लेकर चलने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल जायेगी । वही पैसे का ट्रांसफर ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसका ट्रायल भी किया जा रहा है। कहा कि सभी जमीन के 12 साला मुआयना के लिए अब ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। इससे लोगों को कम समय में ही उसके दस्तावेज उपलब्ध हो पाएंगे।
आप को बता दें कि प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के 3 जिलों में इसका ट्रायल किया जा रहा है। प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश में तत्काल लागू किया जाएगा। कहा कि मुग़लसराय (पीडीडीयू नगर) उप निबंधक कार्यालय के संचालित होने से तहसील से जुड़े 205 गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
तहसील बनने के बाद भी जमीनों की रजिस्ट्री के लिए लोगों को सकलडीहा व चंदौली जाना पड़ता था। ऐसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आम जनता की भलाई भाजपा सरकार की प्राथमिकता में है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही त्वरित गति से इस पर कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर एडीएम अतुल कुमार, एसडीएम विजय नारायण सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, राणाप्रताप सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया, सब रजिस्टार बीबी सिंह, रामसुंदर यादव, वीरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के अरविंद यादव, देवीदयाल गुप्ता, जयप्रकाश यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






