जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

150 साल पुराने तड़वाबीर बाबा की नए मंदिर की हुई पुनर्स्थापना

पड़ाव चौराहे से लेकर  गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आए 150 वर्ष से अधिक पुराने तड़वाबी बाबा मंदिर को शनिवार को विधि विधान से दूसरी जगह स्थापित किया गया है।
 

पड़ाव गोधना सड़क की चौड़ाई के दौरान हटाया गया मंदिर

लोगों की आस्था का केन्द्र बना तड़वाबीर बाबा मंदिर

मंदिर के महंत सुरेश यादव ने बतायी मान्यता

चंदौली जिले से पड़ाव से मुगलसराय की ओर जाते समय रास्ते में आपको तड़वाबीर बाबा मंदिर दिखता रहा होगा, लेकिन अब यह मंदिर कहीं और स्थापित किया जा रहा है।

पड़ाव चौराहे से लेकर  गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आए 150 वर्ष से अधिक पुराने तड़वाबी बाबा मंदिर को शनिवार को विधि विधान से दूसरी जगह स्थापित किया गया है। कार्यदायी संस्था के सहयोग से सिक्स लेन की जद में आने के कारण इस मंदिर को दूसरी जगह स्थापित किया गया है।

Restoration of new temple

तड़वाबीर बाबा मंदिर की नए स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर परिसर में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।  

तड़वाबीर बाबा के मंदिर जलीलपुर, मढ़िया, बहादुरपुर, सूजाबाद, डोमरी, सेमरा, कटेसर, दांडी, बिजुरिया, वीर बखरा, करवत, दुल्हीपुर, चांदी तारा, नींबूपुर, ब्यासपुर, कुंडा, मलोखर आदि गांव के लोगों की आस्था का केंद्र है। सिक्सलेन की जद में आने की वजह से मंदिर को नई जगह स्थापित किया गया।

Restoration of new temple

तड़वाबीर बाबा मंदिर के बारे में मंदिर के महंत सुरेश यादव और मढ़िया गांव के ग्राम प्रधान शंकर यादव का कहना है कि बाबा की बड़ी मान्यता है, यहां आने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं। इसीलिए यह मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है।

Restoration of new temple

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*