PDDU रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचे कई सेवानिवृत्ति कर्मचारी, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग
सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों ने सीएमएस के समक्ष उठाई समस्याएं
अस्पताल में सुविधाओं की कमी पर दिखाया आइना
विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में रहने वाले रिटायर्ड रेलवे इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई।
आपको बता दें कि पीडीडीयू मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पहुंचे सेवा निवृत्त रेल - कर्मियों ने कहा कि अस्पताल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डॉक्टर के केबिन के सामने लाइन में लगाना पड़ता है। चिकित्सक को केबिन के - बाहर लगे बोर्ड पर आए नाम के - हिसाब से देखना चाहिए। रेलवे अस्पताल में हड्डी, चर्मरोग, जनरल सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियो को जीवन रक्षक दवा के अनुपलब्धता को दूर करना आवश्यक है। दवा के अनुपलब्धता में किए गए लोकल पर्चेज की राशि को समय पर भुगतान करने की व्यवस्था होनी चाहिए। पूर्व में लंबित लोकल पचेंज की अविलम्ब भुगतान करना आवश्यक है।
उन्होने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 70 वर्ष से अधिक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साल में संपूर्ण जांच की व्यवस्था की जाए। मंडल रेल अस्पताल में डोर (बहिरंग) विभाग एवं रेफरल कांउटर को निर्धारित समय पर खोलने की व्यवस्था होनी चाहिए। मंडल रेल अस्पताल से संबद्ध निजी अस्पताल में रेफर होने वाले रोगियों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने और मंडल रेल अस्पताल में डैमेज केबिन को ठीक करवाने की मांग की।
अशिक्षित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दवा वितरण के दौरान, दवा कांउटर की ओर से दवा पर मार्क करने, अस्पताल में लंबे समय से बंद फिजियोथिरोपी विभाग को अविलंब चालू करवाने की भी मांग की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष जेएल शर्मा, केपी यादव, जयनाथ शर्मा रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*