जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में मधेपुर विधायक को मिली नोटों की गड्डियां, GRP को सौंपकर की जांच की मांग

पटना जंक्शन से पटना राजधानी तेजस एक्सप्रेस के ए 2 कोच में सवार हुए। इस दौरान सामने वाली सीट पर प्लास्टिक का झोला रखा हुआ था। काफी देर तक किसी के नहीं आने पर विधायक ने किसी अनहोनी घटना को लेकर गनर से झोला खोलवाया तो इसमें एक लाख बीस हजार नगद मिले।
 

 विधायक को मिला नोटों से भरा लावारिश झोला

प्लास्टिक के झोले से बरामद हुए 1.20 लाख रुपये

अब GRP करेगी मामले की जांच

चंदौली जिले से होते हुए पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार मधेपुर विधायक को सामने वाली सीट पर गुरुवार की रात लावारिश हाल में प्लास्टिक का झोला मिला। किसी अनहोनी घटना को लेकर विधायक ने गनर से झोला खोलवाया तो इसमें 1.20 लाख रुपये नगद थे। इस दौरान बोगी में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद जब किसी यात्री ने रुपये स्वीकर नहीं किया तो विधायक ने ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने के बाद जीआरपी को नोटों से भरा झोला सौंप दिया। 

आपको बता दें कि बिहार मधेपुरा के राजद विधायक चंद्रशेखर दिल्ली जाने के लिए पटना जंक्शन से पटना राजधानी तेजस एक्सप्रेस के ए 2 कोच में सवार हुए। इस दौरान सामने वाली सीट पर प्लास्टिक का झोला रखा हुआ था। काफी देर तक किसी के नहीं आने पर विधायक ने किसी अनहोनी घटना को लेकर गनर से झोला खोलवाया तो इसमें एक लाख बीस हजार नगद मिले। इसके बाद विधायक ने बोगी के सभी यात्रियों से बैग के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने हामी नहीं भरी। वहीं ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर बीते गुरुवार की देर रात पहुंचने पर विधायक ने नोट से भरा झोला जीआरपी को सौंप दिया। 


इस सम्बन्ध में जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मधेपुरा विधायक को नगदी नोटों से भरा झोला मिला। जिसमें एक लाख बीस हजार नगद था। इस मामले में जानकारी ली जा रही है। इसके लिए पटना स्टेशन पर स्थित सीसीटीवी कैमरा की जांच कराई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*